Thursday, November 29, 2018

पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत को तैयार- इमरान ख़ान

इस्लामाबाद में भारतीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किसी भी वक्त बातचीत को तैयार हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक उनके ताज़ा बयान को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर दोहराया कि दोनों देशों के बीच विश्वास बढ़ेगा, तभी वार्ता की कवायद होगी.

हालांकि चरमपंथ से जुड़े अहम सवालों के जवाब में इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान की ज़मीन का देश के बाहर चरमपंथ फैलाने के लिए इस्तेमाल होने की इजाज़त देना हमारे हित में नहीं है.

लेकिन मुंबई हमलों के गुनहगार हाफ़िज सईद और 1993 के बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहीम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को ये मसले विरासत में मिले हैं.

24 साल का मोहसिन पुणे की एक आईटी फ़र्म में काम करता था. भीड़ ने 2 जून 2014 को उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

जनसत्ता अख़बार के मुताबिक मोहसिन के पिता सादिक शेख ने हाई कोर्ट से मांग की थी कि जिस योजना के तहत सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों को मुआवज़ा दिया जाता है, उसी के तहत उन्हें दस लाख रुपए दिए जाएं.

घटना के वक्त सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज और शिवसेना सुप्रीमो दिवंगत बाल ठाकरे की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों के साझा होने के बाद पुणे के हड़पसर इलाके में तनाव था. भीड़ ने घर से लौट रहे मोहसिन और उनके दोस्त को रोका और मार-पीट की.

कार्यस्थल पर 80% पुरुष सतर्क हुए
मीटू अभियान के बाद करीब 80 प्रतिशत पुरुष अपनी महिला सहकर्मियों से बातचीत में अधिक सतर्कता बरत रहे हैं.

हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक एक ताज़ा रिपोर्ट में ये बात समाने आई है. बाज़ार शोध एवं विश्लेषण कंपनी वेलोसिटी एमआर के अध्ययन में कहा गया है कि आंदोलन का कार्यस्थल पर होने वाली औपचारिक बातचीत पर अधिक प्रभाव पड़ा है.

इस शोध में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई के करीब 2,500 लोगों को शामिल किया गया.

अध्ययन के मुताबिक, वैसे तो मीटू के अधिकतर मामले बॉलीवुड उद्योग और मीडिया से देखने को मिले लेकिन लगभग 77 प्रतिशत लोग अन्य उद्योगों को भी सुरक्षित नहीं मानते.

पांच में से चार लोगों ने उम्मीद जताई कि इस मीटू अभियान से सकारात्मक बदलाव होगा.

सबसे शक्तिशाली उपग्रह कक्षा में स्थापित
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) ने गुरुवार को एक और नया मुकाम हासिल कर लिया. इसरो के पीएसएलवी सी-43 अंतरिक्षयान ने पृथ्वी की निगरानी करने वाले देश के सबसे शक्तिशाली उपग्रह हाइपर स्पेक्ट्रम इमेजिंग उपग्रह (एचआईएसवाईएस) समेत आठ अन्य देशों के 30 उपग्रहों (एक माइक्रो और 29 नैनो) को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया.

ये खबर टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई अख़बारों में है. ख़बर के मुताबिक ये पहला मौका है जब भारत ने एचआईएसवाईएस उपग्रह को प्रक्षेपित किया है.

यह पूरी तरह से स्वदेशी है. इसरो प्रमुख डॉ के सीवान के मुताबिक, उपग्रह बेहद सुक्ष्मता से निगरानी करेगा. यह तकनीक कुछ ही देशों के पास है.

Thursday, November 15, 2018

राजस्थान में दलबदलुओं की चांदी, BJP ने छह को दिया टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है. बीजेपी ने अभी तक 162 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस फेहरिश्त में ऐसे भी नाम शामिल हैं,  जिन्होंने पिछले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ सियासी मैदान में उतरे थे. वक्त बदला तो सियासी मिजाज भी बदल गया है. अब पार्टी ने उन्हें टिकट देकर 2018 के चुनाव में कमल खिलाने के जुगत में है. वहीं, कांग्रेस की लिस्ट में भी ऐसे ही कुछ नाम नजर आ सकते हैं.

गोलमा देवी

राज्यसभा सासंद किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी को बीजेपी ने सपोटरा विधानसभा सीट से उतारा है. जबकि पिछले चुनाव में गोलमा देवी ने बीजेपी के खिलाफ राजगढ़ सीट से उतरी थी. तब उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को मात देकर विधायक बननी थी.

गुरदीप सिंह शाहपीणी

गुरदीप सिंह शाहपीणी को बीजेपी ने संगरिया विधानसभा सीट से टिकट दिया है. जबकि शाहपीणी पिछले चुनाव में संगरिया सीट से ही बीजेपी के खिलाफ ही मैदान में थे. वो बीजेपी कृष्ण कड़वा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था और 40994 वोट हासिल किया था, लेकिन जीत नहीं सके थे. बावजूद इसके बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर उनपर भरोसा किया है.

बिहारी लाल विश्नोई

बिहारी लाल विश्नोई को बीजेपी ने नोखा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में विश्नोई नोखा सीट पर बीजेपी के लिए परेशान खड़ी कर दी थी. इसी का नतीजा था कि इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और विश्नोई 35,365 वोट हासिल किया था. बीजेपी चौथे नंबर पर सिमट गई थी. इसी का नतीजा है कि पार्टी ने बिहारी लाल बिश्नोई पर भरोसा जताया है.

कन्हैया लाल मीणा

बीजेपी ने कन्हैया लाल मीणा को बस्सी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक अंजू देवी धानका का टिकट काटकर मीणा को दिया है. जबकि पिछले चुनाव में मीणा ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वो बीजेपी के लिए बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं खड़े सके थे. 

अशोक शर्मा

अशोक शर्मा को बीजेपी ने राजाखेड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि पिछले चुनाव में शर्मा धौलपुर सीट से बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरे थे. इसी का नतीजा था कि बीजेपी तीसरे नंबर पर रही और ये सीट बसपा ने जीती थी. अब पार्टी ने उन्हें कांग्रेस के कब्जे वाली राजाखेड़ा से उम्मीदवार घोषित किया है.

अभिनेष महर्षि

अभिनेष महर्षि को बीजेपी ने रतनगढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक राजकुमार रिणवा टिकट काटकर उन्हें उतारा है. जबकि महर्षि पिछले चुनाव में रतनगढ़ से बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और बहुत प्रभावी नहीं रहे हैं. इसके बाद भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है, लेकिन इस पर कितना खरा उतरते हैं ये तो वक्त ही बताएगा. 

कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. हालांकि माना जा रहा है कि कई दलबदलुओं को पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. बीजेपी और दूसरी पार्टियों के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.